Login

News In Details

मुरादाबाद | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लोकसभा का राजबब्बर को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने के बाद 13 मार्च को इसकी ख़ुशी में जश्न मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर आचार सहिंता का उलंघन किये जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है | इस मामले में पुलिस ने कुल 7 ज्ञात और 22 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है |

बुधवार 13 मार्च की रात कांग्रेस कार्यकर्ता राजबब्बर को मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलने पर खुशी का इजहार कर रहे थे लेकिन चुनाव तिथि की घोषणा हो जाने के बाद आचार सहिंता लगी होने पर जब कांग्रेस के कार्यक्रताओं ने पटाखे और नारेबाजी करनी शुरू की तभी मौके पर पहुची पुलिस ने कांग्रेसियों को नारेबाजी करने से रोक दिया था इतने में कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस से भिड जहाँ उनकी पुलिस से नोकझोक हो गई थी |

पुलिस के मुताबिक मुकदमे में 7 ज्ञात लोग जिनमे मुरादाबाद कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा, असद मलाई, विनोद गुम्बर, आनंद मोहन गुप्ता , नवनीत मल्होत्रा,आजम अंसारी , राज कमल गुप्ता सहित 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन में आईपीसी धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।

इस मामले में सीओ कोतवाली बलराम ने बताया की कांग्रेस कार्यकर्ता आचार सहिंता का उलंघन करते हुए पाए गये थे जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर चल रही थी उसकी विवेचना कराई गई जिसके बाद इनके द्वारा धारा 144 का उलंघन करना पाया गया जिस सम्बन्ध में चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजी गई है | इनके द्वारा पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे, इस मामले में 7 ज्ञात और 22 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आचार सहिंता का मुकदमा दर्ज किया गया है |
Writer:zninews(2019-03-15)
Type your comment here....
 

Related News